window defender |
What is real-time protection
रियल-टाइम प्रोटेक्शन फीचर स्वचालित(Auto ) सुरक्षा प्रदान करता है जो वास्तविक समय में संदिग्ध गतिविधि (Suspicious Activity )के लिए कंप्यूटर सिस्टम की जांच करता है। यह मेलेसियस (malicious ) वायरस का पता लगाता है, जब वे कंप्यूटर मैं प्रवेश कर जाते हैं। यह फीचर कंप्यूटर के बैकग्राउंड मैं चलता रहता है |
what is window defender
विंडो डिफेंडर (Window defender) क्या है
अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी तरह का ऐसा सॉफ्टवेर इनस्टॉल होता है जो आपके कंप्यूटर को हानि पोहचा सकता है तो ये आपके window defender आपके कंप्यूटर में मेसेज शो करदेता है की ये सॉफ्टवेर हार्मफुल है
window defender |
इसके साथ ही ये सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर में रियल टाइम प्रोटेक्शन प्रोवाइड करता है जिस से की कोई भी वायरस आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में आसानी से नहीं आ सकता , ये एप्लीकेशन माइक्रोसॉफ्ट दुवारा प्रोवाइड किया है जो सिर्फ विंडोज कंप्यूटरस या लैपटॉप के लिए इस एप्लीकेशन की खास बात ये की आपको ये सॉफ्टवेर न तो किसी थर्ड पार्टी साइट्स से डाउनलोड करने की जरुरत नहीं और न ही आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल करने की जरुरत है ये सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर में पहले से इनस्टॉल होता है बस आपको इसे एक्टिवेट(Activate) करना है तो चलिए अब सीखते है की केसे आप window defender अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में एक्टिवेट कर सकते है
ध्यान रहे अगर आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में विंडो डिफेंडर (Window defender) को एक्टिवेट(Activate) करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर से पुराना एंटीवायरस डिलीट करना होगा तभी विंडो डिफेंडर आपके कंप्यूटर में एक्टिवेट होगा
क्यों की अगर आप अपने कंप्यूटर मैं कोई एंटीवायरस एक्टिवेट करते है तो विंडो डिफेंडर(window defender) अपने आप डीएक्टिवेट (Deactivate) हो जाता है इसलिए पहले आपको पुराना एंटीवायरस डिलीट करना होगा आगे हम जानेगे विंडो डिफेंडर को कैसे एक्टिवेट करें
how to activate window defender step by step
विंडो डिफेंडर (Window defender) कैसे एक्टिवेट करे स्टेप बय स्टेप
1. कण्ट्रोल पैनल (Control panel) में जाए :
अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में विंडो डिफेंडर(window defender) को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर के कण्ट्रोल पैनल में जाए , कण्ट्रोल पैनल में जाने लिए आप विंडो का बटन दबा के सर्च कर सकते है कण्ट्रोल पैनल या फिर विंडो डिफेंडर.
window defender
2. अब Window Defender पे क्लिक करे :
जैसे ही आप कण्ट्रोल पैनल को ओपन करते है इसके बाद आपको एक केटेगरी (Category) का आप्शन दिखाई देगा इस्पे क्लिक कर के लार्ज आइकॉन(Large icon) चुने और फिर इसके बाद आप window defender का आप्शन दिखाई देगा इस्पे क्लिक कर के इसे ओपन करे.
window defender activate
3. अब टर्न ओन (Turn on) पे क्लिक करे :
click on Turn on
जैसे ही आप विंडो डिफेंडर पे क्लिक करते है तो एक विंडो ओपन होगा इसके अन्दर आपको एक लाल रंग पे कंप्यूटर दिखाई देगा जिसका मतलब ये है की आपका कंप्यूटर रिस्क में है यानि वायरस आ सकते है तो आपको बस Turn on आप्शन पे क्लिक करना है और अगर अपडेट मांग रहा है तो अपडेट करले.
how to update window defender
4. अपडेट कैसे करें (How To update )
आपको विंडो डिफेंडर के होम ऑप्शन मैं अपडेट डेफिनिशन (Update Definition ) दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करना होगा (विंडो डिफेंडर एक हाई क्लास एंटीवायरस है , यह time to time अपडेट्स प्रोवाइड करता रहता है
आपका विंडो डिफेंडर अपडेट् स्टार्ट हो जाएगी तथा अपडेट कम्पलीट होने के बाद कंप्यूटर को एक बार Quick Scane जरूर करें |
विंडो डिफेंडर क्या है? इसे कैसे एक्टिवटे तथा अपडेट करें?