कंप्यूटर वायरस क्या है और इसे कंप्यूटर से कैसे पूरी तराह कैसे हटाये?
जब भी हम
इन्टरनेट से किसी भी तराह की फाइल को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड इनस्टॉल
करते है तो ऐसे में हमरे सिस्टम में वायरस आने के भी चांसेस होते है , तो सवाल आता है की कंप्यूटर को वायरस से कैसे प्रोटेक्ट(Protect ) करे और अपने
कंप्यूटर से वायरस रिमूव (computer virus
remove) कैसे कर सकते है| ये सबसे बड़ी दिक्कत है क्यों की एक बार अगर हमारे
कंप्यूटर में वायरस आ जाता है तो हमारा कंप्यूटर या लेपटोप की स्पीड धीमी या फिर
हमारा सिस्टम हेंग (hang) होने लग जाता है इसके बाद
आपको दुबारा से कंप्यूटर फॉर्मेट करके विंडो इनस्टॉल करना पड़ जाता है, जो बहुत समय लेता है और आपका डेटा (Deta ) लॉस्ट होने का खतरा भी जाता है, तथा आपको सरे सॉफ्टवेयर को दोबारा से डोबलॉयड करना पड़ता है |
जब हमारा
कंप्यूटर वायरस से इन्फेक्टेड (infected) हो जाता है तब हमारे
कंप्यूटर बहोत ही स्लो चलने लगता है जिससे आपका कंप्यूटर या लैपटॉप धीरे- धीरे ख़राब
होने लग जाता है तो इन computer virus को डिलीट करना बहोत ही
जरुरी होता है वर्ना ये वायरस धीरे धीरे आपके सिस्टम को ख़राब कर देता है
कंप्यूटर में वायरस कहाँ से आते है?
अब आप ये
सोच रहे होंगे की हमारे कंप्यूटर में वायरस कहा से आते है , कंप्यूटर या लेपटोप में वायरस आने के बहोत से तरीके है ये वायरस कही
से भी आ सकता है किसी भी फाइल में आ सकते है |
1.Internet: कंप्यूटर या लैपटॉप में वायरस आने के चांसेस सबसे
ज्यादा इन्टरनेट से है जब भी हम किसी भी तराह की फाइल को इन्टरनेट से डाउनलोड करते
है तो ऐसे में उन फाइल्स के साथ वायरस भी आ जाता है और हमे पता ही नहीं चलता| पॉप-अप एड्स (Pop Up Ads) से भी आ सके है |
2.External Device: अकसर हम अपने लैपटॉप या फिर
कंप्यूटर में अपने दोस्तों से या रिश्तेदारों से कुछ फाइल्स लेते वीडियोस या गेम्स को मेमोरी कार्ड या पैन ड्राइव के द्वारा कॉपी करते है , तो ऐसे में हमारे कंप्यूटर में
वायरस आने की सम्भावना बढ़ जाती है |
3.Crack Software: बहोत से लोग इन्टरनेट से
क्रैक सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर के अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करते है तो ऐसे में
क्रैक सॉफ्टवेर में वायरस होने के बहोत ज्यादा चांसेस होते है | क्रैक सॉफ्टवेयर मे वायरस होने से आपका कंप्यूटर डाटा हैक भी ही सकता है , इसलिए में आपको suggest करूंगा की क्रैक सॉफ्टवेयर का use न करें |
अपने
लैपटॉप या फिर किसी भी तरह के डिवाइस से वायरस को डिलीट करने के लिए वैसे तो आपको
इन्टरनेट में बहोत से एंटीवायरस (Anti-Virus) सॉफ्टवेर मिल जायेंगे जो ये
वादा करती है की आपके कंप्यूटर से वायरस को 100%
डिलीट कर
देंगे लेकिन कुछ ऐसे वायरस होते है जो बहोत से एंटीवायरस पहचान नहीं पाते है , तथा कुछ वायरस न्यू होते है, जिनका पता लगाना बहुत मुसकील होता है |
लेकिन
में आपको एक ऐसे सॉफ्टवेर के बारे में बताऊंगा जो की किसी भी तरह के वायरस के
पहचान लेते है और आपके कंप्यूटर या लैपटॉप डिवाइस मई जोह वायरस है उसे पूरी तरह से डिलीट कर देता है जी हा इस सॉफ्टवेर का नाम है Malwarebytes –Anti-Malware , वैसे तो ये सॉफ्टवेर paid है लेकिन इस सॉफ्टवेर में
आपको इसका प्रीमियम वर्शन 14 दिन के लिए फ्री मिलता है
जिसे यूज़ कर के आप अपने सिस्टम से computer
virus remove कर सकते है तो आइये अब जान लेते है की आप इस सॉफ्टवेर की मदद से कैसे
आप अपने कंप्यूटर वायरस को रिमूव कर सकते है|
कंप्यूटर वायरस रिमूव (computer virus remove) कैसे करे
1.install Malwarebytes Software: सबसे पहले आपको अपने
कंप्यूटर या लैपटॉप में इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करना है नीचे डाउनलोड पे क्लिक करे
के आप इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर सकते है इसके बाद आप इस सॉफ्टवेर को इनस्टॉल कर
लीजिये
मैलवेयर bytes |
Download Virus Remove Software
Computer Virus remove install
2.सॉफ्टवेर को ओपन करे और फिर स्कैन करे: इनस्टॉल करने के बाद आपको इस
सॉफ्टवेर को ओपन करना है अगर अपडेट मांगे तो आपको इसे अपडेट करना है उसके बाद आप scan now पे क्लिक कर के अपने कंप्यूटर को स्कैन करना है
computer virus removes easily
3.अब वायरस को सेलेक्ट करे और quarantine
selected पे क्लिक करे: जैसे ही आप स्कैन करते है तो ये स्कैन होने में टाइम
लगेगा उसके बाद आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में जो भी वायरस है वो आपको स्क्रीन में
दिखा देगा उसके बाद इसे सेलेक्ट कर ले और फिर quarantine
selected पे क्लिक करे और फिर आपका computer
virus remove हो जायेगा
laptop virus remove
Last Note
जब भी हम
इन्टरनेट से किसी भी तराह के फाइल्स सॉफ्टवेर डाउनलोड करते है तो ऐसे में हमारे
कंप्यूटर में वायरस आने के चांसेस बहोत बढ़ जाते है या फिर हम किसी एक्सटर्नल
डिवाइस जैसे की पेनड्राइव से किसी भी तराह का डाटा को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में
डालते है तो इससे भी हमारे सिस्टम में वायरस आने का खतरा बढ़ जाता है अब ऐसे में
आपने वायरस से बचने के लिए कंप्यूटर में एंटीवायरस भी इनस्टॉल कर रखा होगा लेकिन कुछ एंटीवायरस कुछ
वायरस को identify नहीं कर पता . लेकिन Malwarebytes – Anti Malware इस सॉफ्टवेर की मदद से आप
किसी भी तरह के वायरस को आसानी से पहचान लेता है और आपके कंप्यूटर या लैपटॉप से इस
वायरस को आसानी से डिलीट कर देता है तो दोस्तों इस तराह आप computer virus remove कर सकते है अपने लैपटॉप या
फिर कंप्यूटर से.
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यबाद, अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो हमारी वेबसाइट को अपने कंप्यूटर या लेपटॉप मई बुकमार्क करें