WhatsApp location sharing |
WhatsApp से Live Location शेयरिंग कैसे करें?
व्हाट्सप्प ने एक नयी लोकेशन शेयरिंग फीचर “Live Location” लांच किया है। ये एक बहुत ही काम का फीचर है जिससे महिलायें और बच्चे अपने परिवार और दोस्तों से अपनी यात्रा के दौरान बड़ी आसानी से कनेक्ट हो सकते हैं।
Live Location फीचर अपने परिवार या दोस्तों से एक निश्चित समय अंतराल तक रियल-टाइम (Real-Time) लोकेशन शेयरिंग करने का ऑप्शन देता है। इसके End-to-End encrypted फीचर के जरिये आप लोकेशन शेयर करने के लिए व्यक्ति तथा समय-सीमा का चयन कर सकते हैं। यहाँ End-to-End encrypted से मतलब ये है कि जिससे भी आप लाइव लोकेशन शेयर करेंगे उसके सिवाय कोई अन्य आपका लाइव लोकेशन नहीं देख पायेगा।
लाइव लोकेशन (Live location) शेयर करने के लिए:
1. किसी Chat को खोलिये।
2. Attach पर Tap करें और Location को सेलेक्ट करें, फिर लोकेशंस में से Share Live Location पर Tap करें।
3. अब आप जितने समय अंतराल के लिए अपना लोकेशन शेयर करना चाहते हैं उतना समय चुनिए। याद रखिये! आपका लाइव लोकेशन शेयरिंग दिए गए समय-सीमा के बाद अपने आप बंद हो जाएगा।
4. Send पर Tap कीजिये। जिससे लोकेशन शेयरिंग शुरू हो जाएगा।
लाइव लोकेशन शेयरिंग को रोकने के लिए आप Chat पर जाकर Stop Sharing ऑप्शन जो Tap कीजिये। आप अपने फ़ोन का लोकेशन शेयरिंग भी डिसएबल कर सकते हैं।
ये फीचर Android और iOS के लिए उपलब्ध हैं।