शाओमी
भारतीय बाजार में मी एलईडी बल्ब लेकर आया है | यह मूड के हिसाब से
कलर बदलता है | कंपनी का यह दावा है कि वह 11 साल तक चलेगा और इसमें 1.6 करोड़ कलर के ऑप्शन मौजूद है | इसे मी होम एप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है , यानी ऐप की मदद से कोई भी कलर चुन सकते हैं | बल्ब को ऑन ऑफ करने के टाइम को भी शिफ्ट किया जा सकता है | साथ ही ब्राइटनेस कलर टेंपरेचर को भी एडजस्ट किया जा सकता है | गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करता है इसे वाईफाई से कनेक्ट किया सकता है |हालांकि से कनेक्ट करने के लिए B22 होल्डर की जरूरत पड़ेगी | यह बल्ब 10 वाट का है इसकी कीमत 1299Rs है
यह समय इंडिया में अमेजॉन पर उपलब्ध है
Motorola One Vision at 19,999 | Sale starts 12 Noon, 27 June
Price 19999 at Flipkart
मोटरोला वन विजन स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है| फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है| इसमें ऑक्टा- कोर एक्सीनोस 9609 प्रोसेसर, माली जी72 जीपीयू, 4GB रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे 512gb तक एक्सपेंडेबल किया जा सकता है| फोन रियर पर डुअल कैमरा है, इसमें प्राइमरी कैमरा 48mp तथा सेकेंडरी कैमरा 5mp का है| फोन के फ्रंट में 25 एमपी कैमरा है जिसमें इसमें 3500 mah की बैटरी है जो 15 वाट टर्बो पावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है, फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है इसमें फेस अनलॉक सपोर्ट, रियल फिंगरप्रिंट सेंसर, एफएम रेडियो ब्लूटूथ 5 का सपोर्ट मौजूद है|