मोबाइल फ़ोन आज के समय में कोन इस्तेमाल नहीं करता मानो बिना मोबाइल के लोग आज के समय में कुछ काम नहीं होता किसी चीज़ के बारे में जानकारी लेना हो या फोटोज क्लिक करने या वीडियोस देखने हो सब काम आप आसानी से मोबाइल फ़ोन की मदद से कर सकते है और एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल तो पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है ऐसा इशलिये क्यों की आपको एंड्राइड में तरह तरह के मोबाइल एप्स मिल जाते है लेकिन कई बार जब हम मोबाइल में इन एंड्राइड एप्स को इनस्टॉल करते है और कुछ परमिशन देते है तो उस वक्ते हमें एक मेसेज शो होता है स्क्रीन ओवरले डिटेकटेड और अब आप इस प्रॉब्लम को ठीक करने की कोसिस करते है तो ये प्रॉब्लम ठीक नहीं हो पता बहोत से लोगो से तो आखिर में ये स्क्रीन ओवरले डिटेकटेड क्या है ? (What is Screen Overlay detected in hindi) व्हाट इस स्क्रीन ओवरले डिटेकटेड इन हिंदी ? इसे कैसे ठीक करे यानि स्क्रीन ओवरले डिटेकटेड को बंद कैसे करे (How to Turn off Screen Overlay Detected problem in hindi) तो आज के इस आर्टिकल में आपको स्क्रीन ओवरले डिटेकटेड प्रॉब्लम की पूरी जानकरी मिलेगी.
स्क्रीन ओवरले डिटेकटेड एक बहोत ही दिक्कत करने वाली प्रॉब्लम है जो की बार बार आपको किसी भी मोबाइल एप को परमिशन देने पर शो होता है तो जब आप किसी भी एप को परमिशन देते है तो स्क्रीन ओवरले ओन (Screen Overlay On) होने की वजह से आपको स्क्रीन ओवरले डिटेकटेड (Screen overlay Detected) का एरर (Error) दिखता है साथ में मेसेज लिखा होगा है (to change this permission setting , you first have to turn off screen overlay from settingss apps) तो कई लोग स्टेप्स को फॉलो करते है स्क्रीन ओवरले ऑफ (Screen Overlay Off) करने के लिए लेकिन फिर भी बंद नहीं होता , किसी भी प्रॉब्लम का हल निकालने के लिए आपको सबसे पहले ये जानना जरुरी होता है आखिर प्रॉब्लम क्या है और क्यों आया इसलिए स्क्रीन ओवरले प्रॉब्लम (Screen Overlay Problem) ठीक कैसे करे ये जानने से पहले ये जानना जरुरी है की स्क्रीन ओवरले डिटेकटेड क्या है और ये मोबाइल में कब आता है और क्यों ? (What is Screen Overlay detected in hindi) तो चलिए जानते है
स्क्रीन ओवरले डिटेकटेड क्या है (What is Screen Overlay Detected in hindi)
एंड्राइड मोबाइल में स्क्रीन ओवरले (Screen Overlay) एक एप का पार्ट है या फिर कहे फीचर है जिसकी मदद से आपके मोबाइल के स्क्रीन में एक एप के ऊपर दूसरा एप का स्क्रीन रन हो पता है मतलब एक मोबाइल एप के ऊपर दूसरा एप का स्क्रीन आना या चलना स्क्रीन ओवरले (Screen Overlay) कहलाता है
screen overlay detected a problem in android
चलिए इसे एक उदहारण से समझते है मान लीजिये आप व्हात्सप्प मैसेंजर (WhatsApp Messenger) में अपने दोस्तों से चैट कर रहे है और उसी वक्त आपके फेसबुक मैसेंजर में एक मेसेज आता है तो मैसेंजर का एक छोटा सा आइकॉन व्हाट्सएप चैट के स्क्रीन के ऊपर आजाता है यानि ओवरले करलेता है इसे ही हम स्क्रीन ओवरले कहते है और इसी की वजह से कई बारे आपको मोबाइल के स्क्रीन में स्क्रीन ओवरले डिटेकटेड (Screen overlay Detected) आ जाता है जब आप किसी एप को परमिशन देते है तो ये प्रॉब्लम ज्यादातर आपको एंड्राइड वर्शन 6.0 यानि की एंड्राइड मर्श्मेल्लो (marshmallow version) में देखने को मिलता है तो चलिए जानते है अब इस प्रॉब्लम को कैसे ठीक करते है यानि स्क्रीन ओवरले ऑफ (Off) कैसे करे
स्क्रीन ओवरले डिटेकटेड (Screen Overlay Detected) को बंद कैसे करे
1. मोबाइल की सेटिंग में जाये और Applications पे क्लिक करे
तो यहाँ पर आपको स्क्रीन ओवरले डिटेकटेड (Screen Overlay Detected) प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल की सेटिंग्स (Settings) पे जाना होगा फिर एप्लीकेशन पे क्लिक करे Settings > Applications
screen overlay problem
2. अब More पे क्लिक करे फिर apps that can appear on the top पे क्लिक करे
जैसे ही आप एप्लीकेशन पे क्लिक करेंगे उसके बाद आपको एप्लीकेशन मेनेजर पे क्लिक करना है फिर इसके बाद आपको यहाँ पर मोबाइल के सरे एप्स मिल जायेंगे जो भी आपके मोबाइल में इनस्टॉल है तो इसके बाद ऊपर की साइड more का आप्शन दिखाई दे रहा होगा तो आपको उसपे क्लिक करना फिर apps that can appear on the top पे क्लिक करना है.
apps that can appear on the top
कुछ मोबाइल फ़ोन में apps that can appear on the top की जगह पे आपको Display Over Other Apps का आप्शन मिलेगा तो आपको इस्पे क्लिक करना है अगर एप्स देट कैन अपीयर ओन द टॉप का आप्शन नही मिलता है तो क्यों की कुछ फ़ोन में ये आप्शन आपको समे तरीके से लिखा नहीं मिलता
3. अब सभी आप्शन को turn off करे और all tab क्लोज करे
अब आपको कई सारे एप्स दिखाई देगा जो आपके मोबाइल में इनस्टॉल है और उनके सामने वाला आप्शन टर्न ओन (Turn on) होगा तो आपको एक एक करके इन सभी आप्शन को टर्न ऑफ (Turn Off) करदेना इसके बाद आपके मोबाइल में जितने भी एप्स ओपन है उन सभी एप्स को बंद करदे यानि सभी टैब्स (Tabs को क्लोज करे.
turn off screen overlay
ध्यान दे : कुछ मोबाइल में ये सरे आप्शन कुछ अलग तरह से होंगे तो हो सकता है आपको ये आप्शन न मिले तो इसके लिए आपक ये स्टेप्स फॉलो करे Applications > Advanced > Special app Access > Display Over Other Apps इसके बाद एक एक एप पे क्लिक करे फिर इसके No पे सिलेक्ट करे.
एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) क्या है कैसे इस्तेमाल करे
एंड्राइड मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे अनलॉक करे
इसके अलावा हो सकता है ये सरे आप्शन को बंद करने आपके मोबाइल में कुछ एप्स काम न करे तो जो एप्स काम नहीं करेंगे उन एप्स के आप्शन यहाँ आके वापस से turn on करदे तभी वो एप्स (Apps) काम करेगा
4. अब मोबाइल एप को परमिशन दे
जैसे ही आप सभी टैब्स को बंद करदेते है उसके बाद अब आपको दुबारा से मोबाइल की सेटिंग्स (Settings) पे जाना है फिर आपको applications पे क्लिक करना है उसके बाद आपको उस एप को चुनना है जिस मोबाइल एप में आपको ये प्रॉब्लम शो कर रहा है स्क्रीन ओवरले डिटेकटेड (Screen Overlay Detected) का और फिर उसे force stop करे और फिर permission पे क्लिक करके जो भी परमिशन की जरुरत हो मोबाइल एप को वो परमिशन दे.
screen overlay detected
तो ये सरे स्टेप फॉलो करने के बाद आपके मोबाइल एप्स में जो प्रॉब्लम शो कर रहा था परमिशन देने पर स्क्रीन ओवरले डिटेकटेड (Screen Overlay Detected) का वो अब नहीं शो होगा इसके बाद भी अगर फिर भी स्क्रीन ओवरले (Screen Overlay) का मेसेज शो हो रहा है तो एक बारे फोन को रिस्टार्ट करे और फिर दुबारा से ये स्टेप्स फॉलो करे आपके मोबाइल में ये प्रॉब्लम सोल्व हो जायेगा.
स्क्रीन ओवरले डिटेकटेड एक बहोत ही दिक्कत करने वाली प्रॉब्लम है जो की बार बार आपको किसी भी मोबाइल एप को परमिशन देने पर शो होता है तो जब आप किसी भी एप को परमिशन देते है तो स्क्रीन ओवरले ओन (Screen Overlay On) होने की वजह से आपको स्क्रीन ओवरले डिटेकटेड (Screen overlay Detected) का एरर (Error) दिखता है साथ में मेसेज लिखा होगा है (to change this permission setting , you first have to turn off screen overlay from settingss apps) तो कई लोग स्टेप्स को फॉलो करते है स्क्रीन ओवरले ऑफ (Screen Overlay Off) करने के लिए लेकिन फिर भी बंद नहीं होता , किसी भी प्रॉब्लम का हल निकालने के लिए आपको सबसे पहले ये जानना जरुरी होता है आखिर प्रॉब्लम क्या है और क्यों आया इसलिए स्क्रीन ओवरले प्रॉब्लम (Screen Overlay Problem) ठीक कैसे करे ये जानने से पहले ये जानना जरुरी है की स्क्रीन ओवरले डिटेकटेड क्या है और ये मोबाइल में कब आता है और क्यों ? (What is Screen Overlay detected in hindi) तो चलिए जानते है
स्क्रीन ओवरले डिटेकटेड क्या है (What is Screen Overlay Detected in hindi)
एंड्राइड मोबाइल में स्क्रीन ओवरले (Screen Overlay) एक एप का पार्ट है या फिर कहे फीचर है जिसकी मदद से आपके मोबाइल के स्क्रीन में एक एप के ऊपर दूसरा एप का स्क्रीन रन हो पता है मतलब एक मोबाइल एप के ऊपर दूसरा एप का स्क्रीन आना या चलना स्क्रीन ओवरले (Screen Overlay) कहलाता है
screen overlay detected a problem in android
चलिए इसे एक उदहारण से समझते है मान लीजिये आप व्हात्सप्प मैसेंजर (WhatsApp Messenger) में अपने दोस्तों से चैट कर रहे है और उसी वक्त आपके फेसबुक मैसेंजर में एक मेसेज आता है तो मैसेंजर का एक छोटा सा आइकॉन व्हाट्सएप चैट के स्क्रीन के ऊपर आजाता है यानि ओवरले करलेता है इसे ही हम स्क्रीन ओवरले कहते है और इसी की वजह से कई बारे आपको मोबाइल के स्क्रीन में स्क्रीन ओवरले डिटेकटेड (Screen overlay Detected) आ जाता है जब आप किसी एप को परमिशन देते है तो ये प्रॉब्लम ज्यादातर आपको एंड्राइड वर्शन 6.0 यानि की एंड्राइड मर्श्मेल्लो (marshmallow version) में देखने को मिलता है तो चलिए जानते है अब इस प्रॉब्लम को कैसे ठीक करते है यानि स्क्रीन ओवरले ऑफ (Off) कैसे करे
स्क्रीन ओवरले डिटेकटेड (Screen Overlay Detected) को बंद कैसे करे
1. मोबाइल की सेटिंग में जाये और Applications पे क्लिक करे
तो यहाँ पर आपको स्क्रीन ओवरले डिटेकटेड (Screen Overlay Detected) प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल की सेटिंग्स (Settings) पे जाना होगा फिर एप्लीकेशन पे क्लिक करे Settings > Applications
screen overlay problem
2. अब More पे क्लिक करे फिर apps that can appear on the top पे क्लिक करे
जैसे ही आप एप्लीकेशन पे क्लिक करेंगे उसके बाद आपको एप्लीकेशन मेनेजर पे क्लिक करना है फिर इसके बाद आपको यहाँ पर मोबाइल के सरे एप्स मिल जायेंगे जो भी आपके मोबाइल में इनस्टॉल है तो इसके बाद ऊपर की साइड more का आप्शन दिखाई दे रहा होगा तो आपको उसपे क्लिक करना फिर apps that can appear on the top पे क्लिक करना है.
apps that can appear on the top
कुछ मोबाइल फ़ोन में apps that can appear on the top की जगह पे आपको Display Over Other Apps का आप्शन मिलेगा तो आपको इस्पे क्लिक करना है अगर एप्स देट कैन अपीयर ओन द टॉप का आप्शन नही मिलता है तो क्यों की कुछ फ़ोन में ये आप्शन आपको समे तरीके से लिखा नहीं मिलता
3. अब सभी आप्शन को turn off करे और all tab क्लोज करे
अब आपको कई सारे एप्स दिखाई देगा जो आपके मोबाइल में इनस्टॉल है और उनके सामने वाला आप्शन टर्न ओन (Turn on) होगा तो आपको एक एक करके इन सभी आप्शन को टर्न ऑफ (Turn Off) करदेना इसके बाद आपके मोबाइल में जितने भी एप्स ओपन है उन सभी एप्स को बंद करदे यानि सभी टैब्स (Tabs को क्लोज करे.
turn off screen overlay
ध्यान दे : कुछ मोबाइल में ये सरे आप्शन कुछ अलग तरह से होंगे तो हो सकता है आपको ये आप्शन न मिले तो इसके लिए आपक ये स्टेप्स फॉलो करे Applications > Advanced > Special app Access > Display Over Other Apps इसके बाद एक एक एप पे क्लिक करे फिर इसके No पे सिलेक्ट करे.
एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) क्या है कैसे इस्तेमाल करे
एंड्राइड मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे अनलॉक करे
इसके अलावा हो सकता है ये सरे आप्शन को बंद करने आपके मोबाइल में कुछ एप्स काम न करे तो जो एप्स काम नहीं करेंगे उन एप्स के आप्शन यहाँ आके वापस से turn on करदे तभी वो एप्स (Apps) काम करेगा
4. अब मोबाइल एप को परमिशन दे
जैसे ही आप सभी टैब्स को बंद करदेते है उसके बाद अब आपको दुबारा से मोबाइल की सेटिंग्स (Settings) पे जाना है फिर आपको applications पे क्लिक करना है उसके बाद आपको उस एप को चुनना है जिस मोबाइल एप में आपको ये प्रॉब्लम शो कर रहा है स्क्रीन ओवरले डिटेकटेड (Screen Overlay Detected) का और फिर उसे force stop करे और फिर permission पे क्लिक करके जो भी परमिशन की जरुरत हो मोबाइल एप को वो परमिशन दे.
screen overlay detected
तो ये सरे स्टेप फॉलो करने के बाद आपके मोबाइल एप्स में जो प्रॉब्लम शो कर रहा था परमिशन देने पर स्क्रीन ओवरले डिटेकटेड (Screen Overlay Detected) का वो अब नहीं शो होगा इसके बाद भी अगर फिर भी स्क्रीन ओवरले (Screen Overlay) का मेसेज शो हो रहा है तो एक बारे फोन को रिस्टार्ट करे और फिर दुबारा से ये स्टेप्स फॉलो करे आपके मोबाइल में ये प्रॉब्लम सोल्व हो जायेगा.