विंडोज़ में सिर्फ एक क्लिक से फाइल्स और फ़ोल्डर्स को कैसे खोलें?
किसी भी फाइल और फोल्डर को खोलने के लिए हमको डबल क्लिक करना पड़ता है। वर्त्तमान में विंडोज में सिंगल क्लिक से आइटम्स सेलेक्ट होते हैं और डबल क्लिक से खुलते हैं। क्या आपको पता है कि विंडोज में सिर्फ एक क्लिक से फाइल और फोल्डर को कैसे खोलते हैं? विंडोज की इस डिफ़ॉल्ट सेटिंग को हम बदल कर सिंगल क्लिक पर सेट कर सकते हैं। टच PC युजर्स अक्सर सिंगल क्लिक ऑप्शन पसंद करते हैं।
सिर्फ एक क्लिक से फाइल्स और फ़ोल्डर्स को कैसे खोलें:
डबल-क्लिक मेथड को सिंगल-क्लिक मेथड से रिप्लेस करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें-
1. File Explorer खोलें, जिसे आप विंडोज बटन के साथ E बटन ( + E ) को प्रेस करके खोल सकते हैं।
2. File पर जाइए और Change folder and search options पर क्लिक कीजिए। जिससे एक नया विंडो खुलेगा।
‘Change folder and search options’ in File Explorer
3. अब इस नए विंडो में General टैब पर क्लिक कीजिए।
4. Click items as follows ऑप्शन के अंदर Single-click to open an item के चेक बॉक्स को टिक कीजिए। जिससे Single-click to open an item के नीचे के दो और ऑप्शन भी हाईलाइट हो जाएंगे, जिनमें से आपको Underline icon tiles only when I point at them ऑप्शन को भी टिक करना है।
5. अब आप Apply और OK पर क्लिक करके अपनी इस सेटिंग्स को सेव कर दीजिये।
कभी-भी अगर आपको लगता है कि आप सिंगल-क्लिक आप्शन से संतुष्ट नहीं है तो आप डबल-क्लिक के ऑप्शन को फिर से इनेबल कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्टेप 4 में Double-click to open an item (single-click to select) ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
इसके अलावा एक और ऑप्शन है जिससे आप किसी फाइल या फोल्डर को ओपन कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस फाइल या फोल्डर पर राइट क्लिक करके Open ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
इन सेटिंग्स को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से किसी भी फाइल या फोल्डर को एक सिंगल क्लिक से ओपन कर सकते हैं।